Mar 19, 2024, 08:54 AM IST

औरंगजेब ने अपने शासनकाल में बनवाईं थीं ये ऐतिहासिक इमारतें

Anamika Mishra

औरंगजेब ने 1658 से 1707 तक शासन किया. वह शासन करने वाले छठे मुगल सम्राट थे.

औरंगजेब ने अपने शासनकाल के दौरान कई स्मारकों और इमारतों का निर्माण कराया था.

आइए इन एतिहासिक इमारतों के बारे में जानते हैं.

बादशाही मस्जिद, लाहौर: 1671 और 1673 के बीच निर्मित, बादशाही मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है.

मोती मस्जिद, दिल्ली: सफेद संगमरमर की इस मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने 1659 से 1660 के बीच करवाया था.

आलमगीर मस्जिद, वाराणसी: 1669 में औरंगजेब ने इस मस्जिद का निर्माण कराया था. यह मस्जिद उत्तर भारत में मुगल वास्तुकला का उदाहरण है.

शाही पुल, जौनपुर: यह पुल अकबर के शासनकाल के दौरान बना था, इशके बाद औरंगजेब ने 17 वीं शताब्दी में इसका नवीनीकरण कराया था.

औरंगजेब का मकबरा, खुल्दाबाद: औरंगजेब का अपना मकबरा महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में बना हुआ है.

बीबी का मकबरा: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ये प्रसिद्ध स्मारक है. लोग इसे मिनी ताज महल भी कहते हैं.