Mar 5, 2024, 09:54 AM IST

क्यों और कैसे बना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

Nilesh

उत्तराखंड के नैनीताल में मौजूद जिम कॉर्बेनट नेशनल पार्क देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है

1936 में बने इस नेशनल पार्क का नाम पहले हैली नेशनल पार्क था, साल 1973 में यहां प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया

लगभग 520 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस नेशनल पार्क में सैकड़ों तरह के पक्षी और जानवर मौजूद हैं

साल 1907 में रामंगगा नदी के आसपास के जंगल को रिजर्व फॉरेस्ट घोषित किया गया था

1936 में यूपी के गवर्नर रहे सर मैल्कम हैली के नाम पर इसका नाम हैली नेशनल पार्क पड़ा

फिर 1947 में रामगंगा नेशनल पार्क और 1955 में कॉर्बेट नेशनल पार्क रख दिया गया

मशहूर शिकारी से संरक्षक बने जिम कॉर्बेट के नाम पर इसका नाम रखा गया

19 टाइगर मारने का रिकॉर्ड रखने वाले जिम कॉर्बेट ने यह पार्क स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी

जिम कॉर्बेट में टाइगर अच्छी खासी संख्या में हैं, यहां एलीफैंट सफारी, जीप सफारी और कैंटर सफारी जैसी सुविधाएं हैं