May 28, 2024, 09:35 PM IST

मुगल बादशाह बिना घड़ी के कैसे देखते थे टाइम

Smita Mugdha

मुगल बादशाह शानो-शौकत भरी जिंदगी जीते थे और उनके ऐशो-आराम के लिए दुनिया भर की चीजें थी. 

क्या आप जानते हैं कि उस दौर में आधुनिक घड़ी के इस्तेमाल का चलन नहीं था, जिससे समय का सही-सही अंदाजा लगाया जा सके.

हालांकि, इसके बाद भी दिन का कौन सा वक्त चल रहा है इसका अनुमान लगाने के लिए कुछ और तरीके थे. 

दिन का कौन सा समय चल रहा है इसे जानने का एक आम तरीका था कि मौसम और सूरज के चढ़ने-ढलने से इसे जोड़कर देखा जाता था. 

हालांकि, सौर घड़ी की अपनी सीमाएं होती हैं और यह आधुनिक घड़ियों की तरह सही समय नहीं बता सकती हैं. 

मुगल शासक हरम और महल में पाबंदी से नमाज अदा की जा सके इसके लिए समय का ध्यान रखते थे.

रात के समय ही मुगल बादशाह आतिशबाजी और दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन किया करते थे.

मुगल काल में भी युद्ध के दौरान सूर्योदय और सूर्यास्त के नियमों का ज्यादातर शासकों ने ध्यान रखा था.