May 19, 2024, 11:11 PM IST

बिना AC ऐसे कटती थी दुबई के लोगों की जिंदगी, इन तरीकों से रहते थे कूल  

Sumit Tiwari

आज हर कोई अरब देशों में घूमने का और रहने का शौकीन है. दुबई, साऊदी अरब जैसे देशों में पर्यटकों की लाइन लगी रहती है.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन देशों का तामपान इतना गर्म रहता है तो लोग बिना एसी के रहते कैसे होंगे

जब एसी नहीं हुआ करते थे तो लोग अरब देशों में कैसे रहते थे. आइए जानते है. 

जब भारत में बरसात का मौसम होता है. तब अगस्त के महीने में दुबई और साऊदी अरब जैसे देशों का तापमान 42 के पार रहता है. 

AC के पहले यहां के लोग गर्मी से बचने के लिए घर बनवाते समय उसकी ले-आउट और आंतरिक डिजाइन का ध्यान रखते थे. 

गर्मी से बचने के लिए घरों की दीबार मोटी और चूने के पत्थर से बनाई जाती थी. इससे गर्मियों घर के अंदर ठंडक रहती थी.

जो लोग रेगिस्तान में रहा करते थे वो तेज धूप से बचने के लिए काले तंबू का इस्तमाल करते थे. ये काले बालों वाले जानवर की खाल से बने होते थे. 

इस दौरान बनने वाले घरों में इमारतों को ऐसे बनाया जाता कि किसी भी तरह से हवा का सर्कुलेशन बंद न हो. हवा पास होने से ठंडक बनी रहती थी