Jul 30, 2024, 08:05 PM IST

हिंदू राजपूत मां का बेटा कैसे बना ताकतवर मुस्लिम शासक

Rahish Khan

हिंदुस्तान में मुगलों ने लगभग 200 साल तक राज किया. शाहजहां मुगल सल्तनत के पाचवें शासक थे.

शाहजहां (Shah Jahan) ने 1628 से जुलाई 1658 तक लगभग 31 साल तक शासन किया.

उनके दौर में सबसे ज्यादा इतिहासिक ताजमहल, लालकिला, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद जैसी इमारतें बनाई गईं.

वह सबसे ताकतवर शासक माने जाते थे. सबसे खास बात यह है कि उनकी मां एक हिंदू राजपूत महिला थीं.

मुगल बादशाह जहांगीर और मोटा राजा की पुत्री जगत गोसाई (Jagat Gosain) की शादी 1587 में हुई थी.

जगत गोसाई से 5 जनवरी 1692 को लाहौर (जो अब पाकिस्तान में) में शाहजहां का जन्म हुआ था.

अकबर ने खुश होकर अपने पोते का नाम खुर्ररम रखा था. लेकिन बाद में नाम बदलकर शाहजहां रख दिया गया.

शाहजहां भले ही हिंदू मां से जन्मा लेकिन वह ताकतवर मुस्लिम शासक बना था.

जगत गोसाईं राजपूतों के राठौर वंश से संबंध रखती थीं. वह जोधपुर के राजा उदयसिंह की पुत्री थी.

उदयसिंह ने जब अपनी पुत्री की शादी अकबर के बेटे जहांगीर से कराई तो इसका काफी विरोध हुआ था.