Apr 1, 2024, 02:18 PM IST

हसीना आपा से लेकर गंगूबाई तक, कैसे हुई थी इन लेडी डॉन की मौत

Smita Mugdha

अंडरवर्ल्ड की दुनिया में पुरुषों का ही दबदबा रहा है, लेकिन कुछ महिलाएं भी इस पर राज करने में कामयाब रही. 

ड्रग्स, फिरौती से लेकर जबरन वसूली जैसे खूंखार अपराधों को इन महिला माफियाओं ने शातिर ढंग से अंजाम दिया था. 

आइए जानते हैं कि कभी अपराध की दुनिया में राज करने वाली इन औरतों की मौत कैसे हुई थी. 

कमाठीपुरा की क्वीन कही जाने वाली गंगूबाई की 70 के दशक में मौत हुई थी, लेकिन कुछ लोग उन्हें स्लो पॉइजन देने का दावा करते हैं.

दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की मौत 2014 में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. हसीना पर हवाला और अवैध वसूली के कई केस थे.

मुंबई में जेनावाली दारूवाली राशन के घर दाऊद इब्राहिम से लेकर हाजी मस्तान तक आते थे. उसकी मौत बीमारी से हुई थी.

अशरफ खान उर्फ सपना दीदी गैंगस्टर थी लेकिन दाऊद को अपना दुश्मन मानती थी. हालांकि, दाऊद के गुर्गों ने बेरहमी से उसका मर्डर कर दिया.

अंडरवर्ल्ड में कुछ ऐसी महिलाएं रही हैं जिन्होंने अपराध की दुनिया में मर्दों को भी मात दे दी. 

अपराध की दुनिया में आने वाली कई महिलाओं का नेटवर्क भारत के बाहर विदेशों में भी था.