Dec 22, 2023, 08:42 AM IST

बहुत खूबसूरत थी पांडवों की यह बहन, AI ने दिखाया हैरान करने वाला रूप

Smita Mugdha

महाभारत में दुशाला के किरदार की अक्सर कम ही चर्चा होती है लेकिन यह एक बहुत महत्वपूर्ण किरदार है. 

दुशाला कौरवों की इकलौती बहन थी और पांडवों की भी चचेरी बहन थी जिस वजह से वह सभी भाइयों की लाडली थी. 

कहते हैं कि गांधारी के मांस के 101 टुकड़े हुए थे जिसमें से 100 से बेटों ने और एक टुकड़े से बेटी दुशाला ने जन्म लिया था.

दुशाला की शादी जयद्रथ से हुई थी जिसने महाभारत के युद्ध में एक अहम किरदार निभाया था.

पांडवों की कोई बहन नहीं थी इसलिए दुशाला को अर्जुन समेत बाकी सभी पांडव भाई भी बहुत स्नेह करते थे.

दुशाला का जन्म सभी कौरव भाइयों और सौतेले भाई युयुत्सु के बाद हुआ था और इस वजह से वह बेहद लाडली थी.

AI ने दुशाला की जो तस्वीरें निकाली हैं उनमें वह बेहद रुपवान और सुंदर नजर आ रही हैं.

दुशाला को राजकुमारियों की तरह धर्म, साहित्य और दर्शन के साथ ही युद्ध शिक्षा भी दी गई थी.

महाभारत के युद्ध में दुशाला के पति जयद्रथ ने कौरव पक्ष की ओर से हिस्सा लिया था.