Mar 20, 2024, 12:53 PM IST

चुनाव के दौरान पकड़ी गई शराब और पैसे का क्या करता है ECI

Nilesh

देश में लोकसभा के चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होंगे जिनकी औपचारिक शुरुआत हो गई है

हर चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए जमकर होता है पैसे और शराब का इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं कि चुनाव में पकड़ी जाने वाली शराब और पैसे का चुनाव आयोग क्या करते हैं?

सबसे पहले तो अगर कहीं पर भी कोई सामग्री बांटी जा रही होती है तो चुनाव आयोग उसे अपने कब्जे में ले लेता है

अगर यह सामग्री या पैसा किसी उम्मीदवार का होता है और यह साबित होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होता है

चुनाव के दौरान कब्जे में लिए गए पैसे को चुनाव आयोग आयकर विभाग को सौंप देता है

अगर कोई शख्स साबित कर दे कि पैसे उसके हैं तो उसकी आय और खर्च से होता है मिलान

चुनाव में बड़ी मात्रा में शराब भी पकड़ी जाती है जिसे पुलिस की मदद से चुनाव आयोग जब्त कर लेता है

चुनाव के दौरान पकड़ी गई शराब को अधिकारियों की निगरानी में नष्ट कर दिया जाता है