Mar 21, 2024, 11:19 AM IST

इंटरनेट के लिए समुद्र में क्यों बिछाया जाता है केबल

Nilesh

इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने बैठे शख्स से बात करना और डेटा भेजा संभव हो गया है

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के देशों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए समुद्र के नीचे केबल बिछाई गई है?

ये केबल काफी मोटी और कई हजार किलोमीटर लंबी होने के साथ-साथ बहुत महंगी भी होती हैं

साल 2019 तक ही 7.5 लाख मील से ज्यादा की केबलें बिछाकर तमाम देशों को आपस में जोड़ा गया था

बड़े-बड़े पानी के जहाजों के जरिए समुद्र में बिछाए जाते हैं ये भारी भरकम केबल

गूगल ने चिली में अपने सबसे बड़े डेटा सेंटर से दुनिया को जोड़ने के लिए समुद्र में बिछाए हैं केबल

पहली बार साल 1858 में अमेरिका और ब्रिटेन के बीच ट्रांस अटलांटिक रूट पर बिछाए गए थे केबल

गूगल के अलावा फेसबुक, एमजॉन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी बिछाए हैं अपने केबल

गूगल के अलावा फेसबुक, एमजॉन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी बिछाए हैं अपने केबलइन मोटे केबलों के जरिए टेक कंपनियां अपने डेटा सेंटरों को आपस में जोड़ती हैं