Dec 22, 2023, 12:17 AM IST

राम लला के शहर अयोध्या में रहते हैं इतने मुस्लिम

Kavita Mishra

अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी.

इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

भगवान राम की मूर्ति से लेकर तमाम तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं.

राम मंदिर के भूतल का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि राम लला के शहर अयोध्या में कितने मुस्लिम रहते हैं. 

Reuters की रिपोर्ट की माने तो अयोध्या में करीब 30 लाख लोगों की आबादी है. 

इन 30 लाख लोगों में से 5 लाख मुसलमान हैं. अयोध्या में ज्यादातर मुस्लिम परिवार राम मंदिर के आसपास ही रहते हैं. 

अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2011 की जनसंख्या के मुताबिक यूपी में 3.85 करोड़ मुसलमान रहते हैं.