Dec 1, 2024, 02:49 PM IST

कुतुब मीनार में ऊपर चढ़ने के लिए कितनी सीढ़ियां लगी है 

Sumit Tiwari

दिल्ली के प्रसिद्ध स्मारकों में से एक कुतुब मीनार है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुतुब मीनार में ऊपर तक पहुंचने के लिए कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़नी है.

कुतुब मीनार की ऊंचाई 73 मीटर है. इस मीनार के ऊपर तक पहुंचने के लिए 379 चढ़नी पड़ती है.

ये इमारत कई बार भूकंप और बिजली के वार झेल चुकी है.

इस मीनार को दिल्ली के तीन राजाओं ने तीन चरणों बनवाया था.

इसका निर्माण कुतुब-उद-दीन ऐबक ने शुरू करवाया था. 

इस मीनार का निर्णाम फिरोज शाह तुगलक ने पूरा कराया था.

एक हादसे के बाद से कुतुब मीनार पर चढ़ना पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

अब कुतुब मीनार के ऊपर जाने के रास्ते का दरवाजा हमेशा के लिए बंद है.