Apr 20, 2024, 04:28 PM IST

तिहाड़ जेल में एक कैदी पर होता है कितना खर्च?

Kuldeep Panwar

दिल्ली की तिहाड़ जेल सेंट्रल कारागार है, जिसे देश की सबसे VIP जेल कहते हैं, क्योंकि अधिकतर राजनेता गिरफ्तार होने पर यहीं रखे जाते हैं.

इस समय तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बंद हैं, जिनके खाने-पीने का ब्योरा लीक होने का आरोप AAP ने लगाया है.

क्या आप जानते हैं कि इस हाईप्रोफाइल जेल में एक कैदी को रखने के लिए रोजाना सरकार कितना खर्च करती है? चलिए हम आपको बताते हैं.

न्यूज एजेंसी PTI को तिहाड़ जेल के महानिदेशक IPS संजय बेनीवाल ने हाल ही में एक कैदी पर रोजाना होने वाला खर्च बताया है.

DG के मुताबिक, तिहाड़ जेल में एक कैदी को रखने के लिए सरकार रोजाना 800 रुपये यानी महीने में 24,000 रुपये का खर्च करती है. 

DG बेनीवाल ने बताया है कि तिहाड़ जेल में 10,000 कैदी रखे जा सकते हैं, लेकिन यहां 20,000 के करीब कैदी रखने पड़ रहे हैं.

तिहाड़ जेल कई तरीके से आम जेल से अलग है. यहां कैदियों के लिए योगा क्लासेज, एक्सरसाइज आदि जैसी कई सुविधाएं भी दी गई हैं.

कैदी खुद को दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करे, इस कारण तिहाड़ जेल प्रशासन धार्मिक त्योहारों पर खास सेलीब्रेशन का भी इंतजाम करता है.

कैदियों के लिए स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, राष्ट्रपिता का जन्म दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसरो पर भी खास आयोजनों का इंतजाम होता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए स्पर्श योजना भी चलाई है, जिसमें उन्हें खास मौकों पर गिफ्ट दिए जाते हैं.

तिहाड़ जेल प्रशासन कैदियों की समस्याओं को सुनने के लिए भी खास आयोजन करता है ताकि कैदी जेल में रहकर तनाव का शिकार ना हों.

कैदी जेल में अपनी सजा भुगतने के बाद बाहरी दुनिया में एक सामान्य जिंदगी जी सके, इसके लिए भी कई तरह की कवायद की जा रही हैं.

2023 में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री की मदद से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हुआ है, जिसमें कैदियों को विभिन्न रोजगार की ट्रेनिंग दी जा रही है.

DG बेनीवाल के मुताबिक, जेल से निकले 700 कैदी होटल इंडस्ट्री में नौकरी पा चुके हैं, जबकि 1,200 को अस्पतालों के लिए ट्रेनिंग मिल रही है.