Dec 21, 2024, 02:07 PM IST
साल भर में कितना कमाती है एक ट्रेन
Sumit Tiwari
कई लोग ये सोचते है कि एक दिन में साल भर में ट्रेन कितना कमाती होगी.
भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है.
रोज ट्रेन से करोड़ों यात्रा सफर करते हैं,और भारतीय रेलवे द्वारा हजारों ट्रेने रोज चलाई जाती है.
आज हम आपको बताते है कि भारतीय रेलवे साल में एक ट्रेन से किननी कमाई करता है.
वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे ने करीब 2.40 लाख करोड़ का राजस्व किया था.
इसमें माल ढुलाई से करीब 1.62 लाख करोड़ की कमाई हुई थी.
पैंसेजर सेवाओं से रेलवे को 63,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी
भारतीय रेलवे सबसे ज्यादा बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस से पैसे कमाता है.
Next:
इन आदतों से कम होती है आपकी वेल्यू
Click To More..