Dec 21, 2024, 02:07 PM IST

साल भर में कितना कमाती है एक ट्रेन

Sumit Tiwari

कई लोग ये सोचते है कि एक दिन में साल भर में ट्रेन कितना कमाती होगी. 

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. 

 रोज ट्रेन से करोड़ों यात्रा सफर करते हैं,और भारतीय रेलवे द्वारा हजारों ट्रेने रोज चलाई जाती है. 

आज हम आपको बताते है कि भारतीय रेलवे साल में एक ट्रेन  से किननी कमाई करता है. 

वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे ने करीब 2.40 लाख करोड़ का राजस्व किया था. 

इसमें माल ढुलाई से करीब 1.62 लाख करोड़ की कमाई हुई थी.

पैंसेजर सेवाओं से रेलवे को 63,000 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी

भारतीय रेलवे सबसे ज्यादा बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस से पैसे कमाता है.