Apr 21, 2025, 11:48 AM IST
ताजमहल आज के समय में बनता तो कितना खर्च आता?
Raja Ram
शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया, जो आज भी मोहब्बत की मिसाल है.
सन् 1653 में बना ताजमहल, उस समय करीब 3.20 करोड़ रुपये में तैयार हुआ था.
इस भव्य इमारत में हीरा, मोती, नीलम, पन्ना जैसे 40 से ज्यादा कीमती पत्थर लगे हैं.
आगरा स्थित ताजमहल को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज और 7 वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड में गिना जाता है.
इस खूबसूरत स्मारक को बनाने में लगभग 22 साल का समय लगा था और हजारों कारीगरों ने काम किया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर ताजमहल आज के समय में बनाया जाए तो लागत आसमान छू जाती.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज ताजमहल बनाने में करीब 7500 करोड़ रुपये तक का खर्च आ सकता है.
Next:
Army और Military में फर्क क्या होता है?
Click To More..