Jul 20, 2024, 12:59 PM IST

भारत से मुगलों को इन्होंने खदेड़ा था

Aditya Prakash

भारत में मुगल वंश की नींव बादशाह बाबर ने रखी थी. हुमायूं बाबर के बेटे थे और अकबर उनके पोते थे.

मुगलों ने भारत के ऊपर लंबे समय तक शासन किया. मुगलों के कई अलग-अलग बादशाहों ने यहां पर हुकूमत की. 

लेकिन एक वक्त आने के बाद भारत से मुगलों का पतन शुरू हो गया. और वो पूरी तरह से खत्म हो गए.

मुगलों के खिलाफ कई भारतीय राजाओं ने भी मोर्चा संभाला हुआ था, लेकिन भारत की सत्ता से मुगलों को हमेशा के लिए अंग्रेजों ने ही खदेड़ा था.

अंग्रेज भारत मूल रूप से व्यापार करने के लिए आए हुए थे. लेकिन उनका लालच बढ़ता गया, और उनकी अभिलाषा यहां पर हुकूमत कायम करने की भी होने लगी थी.

अंग्रेजों ने कई सारी जंगें लड़ी, जीत हासिल करते गए, और धीरे-धीरे यहां की सत्ता अपने हाथों में ले लिया.

वहीं भारत अब मुगलों से तो मुक्त था, लेकिन अंग्रेजों का गुलाम हो गया था. 

देश में आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे. उनकी मौत भी अंग्रेजों की कैद में ही हुई थी. वो बर्मा के एक जेल में बंद थे. 

भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हो गया, और एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर वजूद में आया.