Feb 6, 2024, 08:24 PM IST

शेरशाह सूरी ने कैसे बनवाई थी GT रोड, देखें रोचक तस्वीरें

Nilesh

असल में यह रोड अफगानिस्तान के काबुल से बांग्लादेश के चटगांव तक बनवाई गई थी

सैकड़ों साल पहले बनी यह सड़क लगभग 2400 किलोमीटर लंबी थी

इसी सड़क को जरनैली रोड, बादशाही सड़क, सड़क-ए-आजम, उत्तरापथ और जीटी रोड जैसे नामों से जाना जाता है

1540 से 1545 तक उत्तर भारत पर राज करने वाले शेरशाह सूरी ने इस सड़क को नया रूप दिया था

यह रास्ता तो पहले से भी था लेकिन शेरशाह सूरी ने इस सड़क को पक्का करवा दिया था

इसी सड़क पर कई सराय बनवाई गईं और खूब पेड़ भी लगवाए गए

शेरशाह सूरी ने सिर्फ 5 साल तक राज किया और मुगलों ने फिर से सत्ता छीन ली

उस समय एक मील सड़क को पक्का करने में 1000 पाउंड का खर्चा आया था

बाद में इसी सड़क का इस्तेमाल करके अंग्रेजों ने 1857 की क्रांति का दमन किया था