Feb 8, 2024, 08:55 PM IST

शेरशाह सूरी ने मुगल शासक हुमायूं को कैसे हरा दिया था

Nilesh

भारत के इतिहास में चौसा का युद्ध काफी अहम था और इसमें मुगल शासक हुमायूं की करारी हार हुई थी

यह युद्ध साल 1539 में मुगल शासक हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच लड़ा गया था

ताकतवर मुगल साम्राज्य के खिलाफ शेरशाह सूरी की सेना ने जबरदस्त युद्ध किया और जीत हासिल की

शेरशाह सूरी ने 26 जून 1539 को हुमायूं को हरा दिया था लेकिन हुमायूं बच गया था

हुमायूं ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान बचा ली थी और चौसा के युद्ध में उसकी हार हुई थी

चौसा का युद्ध बिहार के बक्सर जिले के पास गंगा नदी के किनारे लड़ा गया था

उस समय मुगल साम्राज्य को अजेय माना जा रहा था लेकिन शेरशाह सूरी ने सनसनी मचा दी थी

इस युद्ध में मुगल सेना के 8 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए थे

हुमायूं को हराने के कुछ ही समय बाद शेरशाह सूरी की मौत हो गई थी