Feb 14, 2024, 04:59 PM IST

आंसू गैस के गोले में क्या होता है जो निकाल देता है आंसू

Nilesh

धरना-प्रदर्शनों और आंदोलनों के समय खूब किया जाता है आंसू गैस का इस्तेमाल

आंसू गैस के गोले दागे जाने से खूब धुआं होता है और आंखों में जलन के साथ आंसू निकलने लगते हैं

इससे सांस लेने में भी तकलीफ होती है इसलिए लोग एक जगह पर टिक नहीं पाते हैं और उन्हें हटाना आसान हो जाता है

क्या आप जानते हैं कि आंसू गैस के गोले में आखिर ऐसा क्या होता है जिससे आंसू आते हैं?

इनका रासायनिक नाम ω-क्लोरोएसीटोफिनोन और और o-क्लोरोबेंजीलिडेनेमैलोनोनाइट्राइल होता है

इंसान के शरीर में दर्द का अहसास करानी वाली दो तरह की सेल्स TRPA-1 और PRVA-1 होती हैं

आंसू गैस का धुआं इन दोनों में से एक सेल को ऐक्टिवेट कर देता है और इंसान को तकलीफ होने लगती है

आंसू गैस के गोले में इन केमिकल को स्प्रे फॉर्म में भरा गया होता है जो ग्रेनेड ट्रिगर होने के साथ निकलने लगता है

इससे आंखों के साथ-साथ त्वचा में जलन होती है और खांसी और छींक भी आने लगती है, ज्यादा संपर्क में आने से यह हानिकारक हो सकती है