Mar 12, 2024, 11:24 AM IST

100 साल बाद कैसे होंगे युद्ध के हथियार

Nilesh

दुनिया के तमाम देश हथियारों के विकास पर कर रहे हैं जमकर खर्च

तमाम देश कई मिसाइल और परमाणु हथियार बना रहे हैं जिनका इस्तेमाल युद्ध में हो सकता है

भारत भी रक्षा क्षेत्र और हथियारों की खरीद पर जमकर करता है खर्च

हमने AI की मदद से कल्पना की है कि ये हथियार 100 साल बाद कैसे होंगे

AI ने दिखाया कि इतने लंबे समय बाद ज्यादातर हथियार डिजिटल कंट्रोल्ड होंगे

आने वाले समय में ड्रोन को भी बेहतर हथियार में बदला जा सकता है

मिसाइलों का भी लगातार विकास हो सकता है और युद्ध में ये बहुत कारगर हथियार होंगी

आने वाले समय में बंदूकें भी काफी हाईटेक हो सकती हैं जिनसे जबरदस्त युद्ध होंगे

AI ने दिखाया कि भविष्य में परमाणु हथियार काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं