Apr 1, 2024, 03:52 PM IST

मुगल शासक के हमले के बाद भी अजेय था यह राजपूत राजा का किला

Smita Mugdha

भारत के सबसे बड़े फोर्ट में से एक और विश्व धरोहर में शामिल जैसलमेर फोर्ट को देखने दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं.

जैसलमेर फोर्ट का इतिहास बेहद दिलचस्प है और आज भी किले की सुरक्षा व्यवस्था सबको हैरान करती है.

इसे किले को पाने के लिए मध्य काल में दिल्ली के सुल्तान ने दो बार आक्रमण किया था. 

कहा जाता है कि वर्ष 1541 में फिर से हुमायूं ने भी इस महल पर आक्रमण किया और यह जोरदार चढ़ाई थी. 

इस हमले के बाद यहां के राजा ने समझौते के तहत अपनी बेटी की शादी अकबर से कर दी, ताकि प्रजा सुकून से रह सके.

रावल जैसल नामक भाटी राजपूत शासक ने साल 1156 में यह किला बनाया था, बाद में कई राजाओं ने इसमें सुधार किया.

इस विवाह के बदले एक समझौता हुआ था और इसके बाद फिर कभी किले पर आक्रमण नहीं हुआ.

इस किले के अंदर कई सारे मंदिर भी हैं और अभी भी किले के अंदर कुछ लोग रहते हैं और लोकल मार्केट भी है.

जैसलमेर फोर्ट भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खूबसूरत और बड़े किले में शुमार किया जाता है.