Jul 7, 2023, 02:36 PM IST

BJP MLA से सगाई कर चर्चा में आईं थी IAS परी विश्नोई, कुछ ऐसी है उनकी स्टोरी

Kavita Mishra

IAS परी विश्नोई सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में छाईं रहती है.

कुछ महीने पहले वह हरियाणा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से शादी करने को लेकर चर्चा में थीं. 

भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं.

आइए जानते हैं कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और उन्होंने UPSC एग्जाम कैसे क्रैक किया.

परी ने अपनी एजुकेशन राजस्थान के अजमेर सिटी से की. यहां सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से उनकी पूरी स्कूली पढ़ाई हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में एडमिशन लिया. 

ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद परी ने MDS यूनिवर्सिटी ( अजमेर) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट- ग्रेजुएट की. अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद परी ने  नेट- जेआरएफ क्लियर किया. इसके बाद आईएएस बनने की तैयारी की.

परी विश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में जनरल कैटेगरी में 30वें स्थान हासिल कर मुकाम हासिल किया. उन्हें UPSC 2019 में सफलता मिली.

महिला IAS अधिकारी परी विश्नोई ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की.

अपना IAS बनने का सपना पूरा किया. सामान्य परिवार से आने वाली परी विश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM के पद पर कार्यरत है.