Apr 14, 2024, 01:33 PM IST

IAS टीना डाबी से लेकर इशिता किशोर तक, जानिए पिछले 10 साल के UPSC टॉपर्स के नाम

Kavita Mishra

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. आज हम आपको पिछले 10 साल के UPSC टॉपर्स के नाम बताएंगे. 

गौरव अग्रवाल - यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2013 के टॉपर गौरव अग्रवाल हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा जयपुर में पूरी की. गौरव अग्रवाल ने हांगकांग में इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में अच्छे पैकेज पर नौकरी ज्वाइन की लेकिन बाद में UPSC की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ दी थी. 

इरा सिंघल - इरा सिंघल यूपीएससी 2014 की टॉपर हैं. इरा रीढ़ की वक्रता से पीड़ित है, जिसे स्कोलियोसिस भी कहा जाता है, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी विकलांगता को अपने सपनों के मार्ग में बाधा नहीं बनने दिया. 

टीना डाबी- आईएएस टीना डाबी साल 2015 बैच की आईएएस अफसर हैं. वह अपने बैच की टॉपर रही थीं.

नंदनी के आर - नंदनी के आर ने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. नंदिनी ने रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग किया है.

अनुदीप दुरीशेट्टी -  2017 में अनुदीप दुरीशेट्टी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के इतिहास में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया था.

कनिष्क कटारिया- आईएएस कनिष्क 2018 में यूपीएससी में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की और पहली रैंक हासिल की थी. 

प्रदीप सिंह-  2019 में प्रदीप सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने हरियाणा के मुरथल के डीसीआरयू कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग किया है.

 शुभम कुमार-  शुभम कुमार 2020 में हुई यूपीएससी परीक्षा के टॉपर रहे हैं. ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े शुभम बचपन से ही सिविल सर्विस में जाने की इच्छा रखते थे.

श्रुति शर्मा- यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा UPSC CSE 2021 में टॉपर रहीं. श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन है. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 

इशिता किशोर - यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया. इशिता किशोर ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.