Nov 11, 2024, 02:28 PM IST

अगर रेगिस्तान में बसी होती दिल्ली, AI ने दिखाया नजारा 

Sumit Tiwari

अगर दिल्ली शहर रेगिस्तान में होता तो वहां का नजारा कैसा होता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रेगिस्तान में होना पूरी तरह से काल्पनिक घटना है. 

लेकिन अगर ये सच हो जाए तो शहर के नजारे कैसे होगा. इसको लेकर AI ने तस्वीरें साझा की है. 

दिल्ली के कई इलाकें ऐसे है जहां पर हमेशा व्यापार की चहल-पहल रहती है. 

इन तस्वीरों में दिल्ली को रेत से भरे हुए रेगिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. 

दिल्ली की सूनी सड़के और धूल से ढकी हुई इमारनें आश्चर्यचकित कर रही है.

दिल्ली शहर के रेगिस्तान का ये नजारा वाकई चौकाने वाला हैं.

इसमें कुतुब मीनार, इंडिया गेट जैसे स्मारकों के आस-पास रेत नजर आ रही है.