Aug 14, 2024, 01:56 PM IST

यहां 14 अगस्त की आधी रात को ही क्यों फहरा देते हैं तिरंगा

Anuj Singh

भारत में हर जगह 15 अगस्त की सुबह तिरंगा फहराया जाता है.

लेकिन भारत में एक ऐसी भी जगह, जहां 14 अगस्त की आधी रात को ही तिरंगा फहरा दिया जाता है.

बिहार के पूर्णिया में 14 अगस्त की आधी रात को ही लोग तिरंगा फहरा देते हैं.

14 अगस्त की आधी रात को तिरंगा फहराने के पीछे एक रोचक कहानी है.

पूर्णिया के झंडा चौक पर 14 की आधी रात को ही लोग झंडा फहरा देते है और उत्सन मनाते हैं.

दरअसल, 14 अगस्त 1947 रात के 11.00 बजे माउंटबेटन ने आजादी की घोषणा की.

आजादी की घोषणा सुनते लोग खुश हो गए और मिठाइयां खिलाने लगे.

14 की आधी रात को झंडा चौक पर  स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने तिरंगा फहराया.

वहीं उसी दिन जिस चौक पर तिरंगा फहराया गया, उसका नाम झंडा चौक रख दिया गया था.