Apr 9, 2023, 06:16 PM IST

10 लड़के जो आज हैं बेहद हॉट लड़कियां, खूबसूरती में हिरोइनें भी फेल

Abhishek Shukla

ये लड़कियां ऐसी हैं, जो लड़का पैदा हुई थीं, पर वे अपने शरीर से खुश नहीं थीं. सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी ने उनकी राह आसान कर दी.

गौरी अरोड़ा को आज कौन नहीं जानता.गौरी, पहले गौरव अरोड़ा के नाम से जानी जाती थीं. गौरी किसी हिरोइन से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.

ये लड़कियां बेहद खूबसूरत हैं लेकिन इनका जन्म लड़के के तौर पर हुआ था.

सायशा शिंदे भी स्वप्निल शिंदे थीं. वह फैशन डिजाइनर थीं. सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी के बाद वह लड़की बन गईं.

गजल धारीवाल को कौन नहीं जानता. सत्यमेव जयते में नजर आई ये लड़की कई हिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुकी है. गजल धारीवाल भी पहले लड़का थीं.

वीना सेंद्रे देश की चर्चित ट्रांस मॉडल हैं. वह कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनके गाने जमकर हिट होते हैं.

अंजली आमिर, मलयाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका भी जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था. 

मशहूर ट्रांस मॉडल Ella D Verma आज किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं. उन्हें कौन नहीं जानता. ये बेहद खूबसूरत हैं.

इवांका दास भी बेहद खूबसूरत हैं. उनका जन्म एक लड़के के तौर पर हुआ था.

कल्की सुब्रमण्यम भी बेहद खूबसूरत हैं. उनका भी जन्म भी एक लड़के के तौर पर हुआ था.

नमिता मरिमुथु भी अब लड़की हैं. वह जन्म से लड़का थीं लेकिन उन्होंने अपना जेंडर चेंज करा लिया है.

अनीश सेठ भी पहले लड़का थीं. अब वह किसी भी हिरोइन से बेहद खूबसूरत हैं.