Apr 19, 2024, 05:26 PM IST

भारत का वो गांव जो कभी था पाकिस्तान का हिस्सा

Aditya Prakash

जम्मू-कश्मीर में मौजूद 'तुरतुक' गांव बंटवारे से लेकर 1971 तक पाकिस्‍तान में था.

भारत ने 1971 की जंग में पाकिस्‍तान को करारी शिकस्‍त दी थी.

इस युद्ध में मुंह की खाने के बाद तुरतुक गांव भी पाकिस्‍तान के हाथ से निकल गया.

अब ये गांव भारत में शामिल है. ये प्राकृतिक सुंदरता और सांस्‍कृतिक विरासत से भरा हुआ क्षेत्र है. 

अंग्रेजों के जमाने में जम्मू-कश्मीर की सीमा तय होने से पहले तक बाल्टिस्तान एक अलग प्रांत था. यह गांव भी इसी इलाके में आता था.

तुरतुक के नजदीक से श्योक नदी बहती है. सिल्क रोड के दौर में इसे ही डेथ रिवर कहा जाता था.

महज 300 घर वाले इस गांव के लोग प्राकृति के बेहद नजदीक हैं.