Mar 21, 2024, 07:29 PM IST

भारत या पाकिस्तान? Happiness Index में कौन है आगे

Rahish Khan

संयुक्त राष्ट्र ने हैप्‍पीनेस रिपोर्ट 2024 जारी कर दी है. इसमें भारत 143 देशों में 126वें स्थान पर है.

भारत से अधिक तो पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल और चीन के लोग खुश रहते हैं.

भारत ने पिछली बार की तरह अपनी रैंकिंग बरकार रखी है. यहां लोग अभी भी पिछले साल की तरह खुश हैं.

जबकि इस मामले में पाकिस्तान आगे निकल गया है. खुशहाल देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 108 वें नंबर पर है.

महंगाई और राजनीतिक संकट की मार झेलने के बावजूद पाकिस्तान की जनता भारत से ज्यादा खुश है.

अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन 60वें, नेपाल 93वें और म्यांमार 118वें स्थान पर है.

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका 128वें और बांग्लादेश 129वें को छोड़कर भारत के सभी पड़ोसी देशों में लोग अधिक प्रसन्न हैं.

दुनिया की सूची में फिनलैंड देश हेप्पीनेस इंडेक्स के मामले में सबसे ऊपर है. वह लगातार सातवीं बार से टॉप पर है.

Finland के बाद टॉप-10 खुशहाल देशों की सूची में डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन, इजराइल, नीदरलैंड, नॉर्वे, लक्जमबर्ग, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं.

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट पहली बार 2012 में प्रकाशित हुई थी और तबसे यह पहला मौका है जब अमेरिका (23वें स्थान पर) शीर्ष 20 से बाहर हो गया है.