Apr 20, 2023, 12:16 AM IST

भारत की जनसंख्या 142 करोड़ के पार, जानें चीन हुआ कितना पीछे

Krishna Bajpai

UNFPA रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जनसंख्या 142.9 करोड़ हो गई है जबकि चीन की आबादी 142.57 बताई गई है. 

भारत की आबादी के चीन से अंतर की बात करें तो यह करीब 29 लाख का ही है.

यह पहली बार है कि 1950 के बाद  भारत की जनसंख्या चीन से आगे निकल गई है. इसके साथ ही दुनिया की आबादी अब 8 बिलियन से भी ज्यादा हो गई है.

चीन की बात करें तो चीन में वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते वहां जन्म दर माइनस तक में चली गई थी.

चीन में उम्र के लिहाज से बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है जिसके चलते चीन के सामने कई गंभीर चुनौतियां भी खड़ी हो सकती हैं. 

भारत में युवाओं की आबादी सबसे ज्यादा है. रिपोर्ट से मुताबिक भारत में 15 से 64 साल के लोगों की आबादी सबसे ज्यादा 68 प्रतिशत है. 

अनुमान है कि भारत की आबादी 2050 तक 166 करोड़े के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है.