Nov 3, 2024, 02:18 PM IST
ये है भारत की सबसे छोटी नदी, 45 किमी है लंबाई
Sumit Tiwari
भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान के अलवर जिले में बहती हैं.
इस नदी का नाम अरवरी है जिसकी लंबाई 45 किलोमीटर है.
अरवरी नदी आरवली पर्वतमाला से होकर गुजरती है.
इस नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 70 गांव आते हैं. अरवरी का बेसिन क्षेत्र 492 किलोमीटर है.
अरवरी नदी 60 साल तक सूखी रही थी. इस वजह से इसका अस्तित्व खत्म हो गया था.
लेकिन अब इस नदी में जलधारा प्रभावित हो रही है. इसमें अब 12 महीनो पानी रहता है.
इस नदी को प्रतापगढ़ के नाले के नाम से भी जाना जाता है.
इस नदी के दो स्त्रोत है पहला भैरूदेव सार्वजनिक वन्यजीव अभ्ययारण और दूसरा अमका और जोधुला के पास है.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..