Jun 30, 2024, 11:15 AM IST

भारत का वो शहर जो कहलाता है 'चाय नगरी'

Anamika Mishra

भारत के हर राज्य को उसकी खासियत के लिए जाना जाता है.

इन्हीं खासियतों के आधार पर भारतीय शहरों को नए नाम और नई पहचान मिलती है.

ऐसे में भारत का एक शहर ऐसा भी है जिसे चाय नगरी कहा जाता है.

भारत में ज्यादातर लोगों को चाय पीना बेहद पसंद है.

भारत के काफी कम राज्य में चाय का उत्पादन होता है, लेकिन भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. 

दावा किया जाता है कि भारत के उत्तरी भाग में 83 तो दक्षिण भाग में 17 फीसदी चाय उगाई जाती है. 

यूएई, अमेरिका, ईरान, रूस, चीन, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश भारत से चाय आयात करते हैं.

चलिए जानते हैं भारत का कौन सा ऐसा शहर है जिससे चाय नगरी कहा जाता है.

असम के डिब्रूगढ़ को चाई नगरी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.