May 17, 2024, 06:56 PM IST

ट्रेन का M1 कोच कौनसा होता है? जानेंगे तो बड़े फायदे में रहेंगे

Aditya Prakash

भारतीय ट्रेन के सभी कोच एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. 

इनमें मिलने वाली सेवाओं के आधार पर इन्हें अलग कोड से पहचाना जाता है. 

आज हम जानेंगे कि ट्रेनों में शुरू किये गए M कोड वाले कोच दूसरे कोचों से किस तरह से अलग होते हैं. 

आपको बता दें कि M कोड थर्ड एसी इकोनॉमी (AC-3) की रिप्रेजेंट करते हैं. इसमें सुविधाएं तो थर्ड AC की होती है.

2021 में रेलवे द्वारा AC-3 यानी 3A कैटेगरी के कोच को बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रेन में कुछ डिब्बे जोड़े गए थे. 

इसी कोच को M कोड के नाम से जाना जाता है.  M कोड वाले कोच की सुविधा अभी तक कुछ ही ट्रेनों में उपलब्ध है.

रेलवे में AC-3 इकोनॉमी कोच पुराने AC-3 टियर की तुलना में नए हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

हालांकि ये कोच अभी कुछ ही ट्रेन में उपलब्ध है. 

आपको बता दें कि AC-3 इकोनॉमी कोच में हर सीट के यात्री के लिए एसी डक अलग-अलग लगाया गया है.