Jul 24, 2024, 02:26 PM IST

भारत की वो नदी जिसमें पानी के साथ बहता है सोना 

Anamika Mishra

भारत में नदियों की एक खास जगह है. यहां नदियों को पवित्र और पूजनीय माना जाता है.

देश में लगभग 200 प्रमुख नदियां हैं, जिसमें गंगा, जमुना, नर्मदा, गोदावरी, आदि नदियां शामिल हैं.  

लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नदी के बारे में सुना है जिससे सोना निकलता है. 

भारत की इकलौती ऐसी नदी है जहां से पानी के साथ सोना भी बहता है. 

इस नदी का नाम स्वर्णरेखा या सुवर्णरेखा नदी है. 

इस नदी का उद्गम स्थल रांची से 16 किलोमीटर दूर छोटा नागपुर के पत्थर में स्थित नगड़ी गांव से होता है. 

ये नदी झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से बहते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है. 

वैज्ञानिकों का मानना है कि ये नदी कई चट्टानों से होकर गुजरती है, इसलिए इसमें सोने के कण पाए जाते हैं.

माना जाता है इस नदी की सहायक नदी करकरी की रेत में भी सोने के कण मिलते हैं.

लेकिन इस बात में सच्चाई है या नहीं इस बात का पता नहीं चल पाया है.