Apr 24, 2024, 02:38 PM IST

इन 5 चीजों के लिए हमें अंग्रेजों को कहना चाहिए थैंक्यू

Smita Mugdha

भारत में अंग्रेजों ने 200 साल से ज्यादा वक्त तक राज किया था. 

भारत की अपार संपदा अंग्रेज लूटकर ले गए और आजादी के लिए हमने लंबा संघर्ष भी झेला. 

इसके बाद भी ये कहा जा सकता है कि अंग्रेजों ने भारत को आधुनिकता से जोड़ा और कई बड़े सुधार भी किए. 

अंग्रेजों से पहले भारत में परिवहन के पुराने तरीके मौजूद थे. रेलवे का व्यवस्थित नेटवर्क बनाने का श्रेय ब्रिटिश रूल को है. 

भारतीय न्याय व्यवस्था आज मिसाल है, लेकिन कोर्ट और IPC लाने का श्रेय भी अंग्रेजों को ही जाता है. 

भारत में आधुनित शिक्षा की शुरुआत और स्कूल-कॉलेज एजुकेशन को लाने का श्रेय भी अंग्रेजों को ही जाता है. 

ब्रिटिश हुकूमत के साथ ही भारत में एलोपैथिक इलाज का तरीका आया और कई असाध्य लगने वाल बीमारियों का इलाज होने लगा.

रेडियो और टेलिफोन जैसी आधुनिक वैज्ञानिक चीजें भी भारत में अंग्रेजों के ही जरिए आईं. 

क्रिकेट आज भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है, लेकिन इसे लाने का श्रेय भी ब्रिटिश रूल को ही जाता है.