Nov 7, 2024, 02:48 PM IST
भारतीयों को भूलकर भी नहीं पालने चाहिए ये 7 कुत्ते
Akanchha Singh
आजकल हर कोई अपने घर में कुत्ता पालना चाहता है.
लेकिन आपको बता दें कि कई कुत्ते ऐसे हैं, जिन्हें किसी भी भारतीय को नहीं पालना चाहिए. आइए जानते हैं.
अलास्का मालाम्यूट अलास्का के ठंडे वातावरण में रहते हैं. इन्हें सामान को खिंचने के लिए पाला जाता है. भारत का गर्म जलवायु इनके लिए ठीक नहीं होता है.
अलास्का मालाम्यूट अलास्का के ठंडे वातावरण में रहते हैं. इन्हें सामान को खिंचने के लिए पाला जाता है. भारत का गर्म जलवायु इनके लिए ठीक नहीं होता है.
बॉक्सर ब्रैकीसेफेलिक होते हैं. इनमें एनर्जी ज्यादा होती है. यही कारण है कि इनको गर्म माहौल में रखने से परेशानी होती है.
चाउ-चाउ मोटे फर कोट और भारी शरीर के वजह से भारत की जलवायु के लिए सही नहीं हैं
बॉस्टन टेरियर का काफी छोटा होता है. ये खुदको दूसरे कुत्तों की तरह हांफकर ठंडा करते हैं. इनके लिए ठंडा माहौल सही माना जाता है.
बॉस्टन टेरियर का काफी छोटा होता है. ये खुदको दूसरे कुत्तों की तरह हांफकर ठंडा करते हैं. इनके लिए ठंडा माहौल सही माना जाता है.
पेकिंगीज झबरीलें बालों वाला कुत्ता है. यह गर्म मौसम को बर्दाश्त ही नहीं कर पाता है. इसे भारत का जलवायु सूट ही नहीं करता है.
Next:
अगर स्मार्टफोन में नहीं आ रहा 5G नेटवर्क तो कर लें ये सेटिंग
Click To More..