Mar 20, 2025, 09:37 PM IST

भारत का सबसे लंबा राजा, ग्रेट खली से भी 2 इंच ज्यादा थी हाइट

Rahish Khan

भारत में एक से बढ़कर एक ताकतवर राजा-महाराजा पैदा हुए. जो सेना और धन से ही अमीर नहीं थे, बल्कि शरीर से भी बलवान थे.

आज हम एक ऐसे राजा के बारे में बताएंगे, जिनकी हाइट इतनी ज्यादा थी कि द ग्रेट खली भी उनके सामने बोने लगते.

हम बात कर रहे हैं भरतपुर के राजा सूरजमल की. वह सूरजमल ही थे जिन्होंने आगरा से मुगलों का राज पूरी तरह खत्म कर दिया था.

महाराजा सूरजमल उस दौरान अपनी बहादुरी के साथ-साथ लंबाई के लिए भी जाने जाते थे. सूरजमल को भारत का सबसे लंबा राजा माना जाता था.

महाराजा सूरजमल की हाइट 7 फीट 2 इंच थी. शरीर और लंबाई में आज के द ग्रेट खली की बात करें तो वो भी उनसे 2 इंच छोटे हैं.

WWE के रेसलर रह चुके ग्रेट खली की लंबाई लगभग 7 फीट है. खली की तरह महाराजा सूरजमल भी शरीर में काफी बलवान थे.

सूरजमल ने अपने जीवन में 80 से ज्यादा युद्ध लड़े थे. बताया जाता है कि वह कभी पराजय नहीं हुए.

महाराजा सूरजमल ने पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.