Mar 30, 2024, 12:52 PM IST

कितने सालों में बना था आमेर का किला, जवाब जान रह जाएंगे दंग

Smita Mugdha

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद आमेर का किला इस शहर के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित स्थलों में आता है. 

16वीं सदी में बना ये किला राजस्थानी कला और संस्कृति का एक अच्छा खासा नमूना पेश करता है.

चलिए आपको इस किले की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं, जिसके बारे में शायद ही जानते हों.

इस किले को अंबर किला भी कहा जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इसे देवी दुर्गा के नाम पर रखा गया है. 

एक और मान्यता भी है कि यह अंबिकेश्वर नाम से लिया गया है, जिसे भगवान शिव का एक रूप माना जाता है.

आमेर किले के निर्माण कार्य की शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मान सिंह ने कराई थी. 

किले का मौजूदा स्वरूप जो है उसे सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह प्रथम ने पूरा किया था. 

इस तरीके से आमेर फोर्ट के निर्माण में 100 साल का वक्त लग गया और आज यह देश के प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. 

आमेर किले के अंदर देवी काली का एक सुंदर मंदिर है और सैलानियों के बीच शीश महल भी खास आकर्षण है.