Mar 21, 2024, 11:55 AM IST

उंगली से छोटे इस जीव के मुंह में होते हैं 25 हजार दांत

Anamika Mishra

इस छोटे से जानवर के 10-20 नहीं बल्कि 25 हजार दांत होते हैं.

आपने इस जानवर को नदी- तालाब के आसपास या खेतों में देखा होगा.

ये जानवर दुनिया में सबसे धीमी गति से चलने वाला जीव है.

इसके मुंक के आकार की बात करें तो ये एक पिन के बराबर होता है लेकिन इसमें 25 हजार से ज्यादा दांत होते हैं.

फैक्ट्स के मुताबिक इनके दांत इनकी जीभ में होते हैं.

ये जानवर मिट्टी और फूल-पत्ते खाते हैं और ये 20 साल तक जीवित रहते हैं.

ये जानवर कोई और नहीं बल्कि घोंघा है.

इसे इंग्लिश में Snail कहते हैं.

Snail का साइंटिफिक नाम Gastropoda है.