May 18, 2024, 12:37 PM IST

समुद्र में नीचे बिछी केबल्स से चलता है हमारा इंटरनेट, शार्क नहीं खा पातीं इन्हें

Aditya Prakash

दुनियाभर में इंटरनेट किस तरह से सप्लाई किया जाता है? ये सवाल लोगों के जेहन में घूमता होगा.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हमारा इंटरनेट समुद्री डेटा-केबल्स की सहायता से चलता है.

इंटरनेट के लिए पूरे विश्व में समुद्र के बहुत नीचे डेटा-केबल्स का जाल बिछा हुआ है. 

इसे सबमरीन कम्युनिकेशन कहा जाता है. हमारा इंटरनेट भी ऐसे ही केबल्स की मदद चलता है. 

इन केबलों को स्थापित करने के लिए खास कवर का उपयोग किया जाता है. 

मजबूत कवर की वजह से वो किसी भी प्राकार की समुद्री बाधा के बिना तल की सपाट सतहों पर मौजूद रहती है.  

शार्क इन केबल्स को निशाना न बनाए इसके लिए शार्क प्रूफ वायर रैपर लगाया जाता है.

इसके एक केबल की उम्र करीब 25 साल की होती है. बीच में अगर ये खराब हो गई तो इसे रोबोट ठीक करता है.

विश्व में सर्वप्रथम ये केबल 164 वर्ष पहले समुद्र के अंदर बिछाई गई थी. ये टेलिग्राफ की सुविधा के लिए बिछाई गई थी.