May 18, 2024, 01:57 AM IST

IPS Simala Prasad, जिनका बॉलीवुड में भी चलता है सिक्का

Kuldeep Panwar

मध्य प्रदेश की IPS सिमाला प्रसाद फिर चर्चा में हैं. कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं यह पुलिस अफसर इस बार हीरोइन के तौर पर दिखेंगी.

IPS सिमाला प्रसाद फिल्म 'द नर्मदा स्टोरी' में लीड रोल कर रही हैं, जिसमें उनके साथ रघुबीर यादव और मुकेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं.

IPS सिमाला प्रसाद इससे पहले भी 2017 में आई 'अलिफ' और 2019 में आई फिल्म 'नक्काश' में फिल्मों की सिल्वर स्क्रीन पर जलवा दिखा चुकी हैं.

2010 बैच की IPS अफसर सिमाला प्रसाद की कहानी बड़ी अनूठी है. अपने पहले ही प्रयास में सिमाला ने UPSC एग्जाम क्लियर किया था.

महज 22 साल की उम्र में सिमाला प्रसाद ने बिना किसी कोचिंग के UPSC Exam में ऑल इंडिया 51वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी.

सिमाला UPSC से पहले MPPSC एग्जाम भी क्लियर कर चुकी थी और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उन्हें DSP के तौर पर तैनात किया था.

सिमाला का जन्म अक्टूबर, 1980 में भोपाल में हुआ था. मां मेहरुन्निसां परवेज प्रसिद्ध साहित्यकार हैं, जिन्हें 2015 में पद्मश्री सम्मान मिल चुका है.

सिमाला को सिविल सेवा विरासत में मिली है. उनके पिता भगीरथ प्रसाद भी IAS अफसर रहे हैं. हालांकि सिमाला की पहली चॉइस UPSC नहीं थी.

सिमाला को बचपन से ही डांस और एक्टिंग करने का शौक रहा है. इसी कारण वे स्कूल के दिनों से ही नाटकों में अभिनय करती रही हैं.

सिमाला ने भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई करने के बाद बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से BCom करने के बाद MA समाजशास्त्र की डिग्री ली है.