Mar 16, 2024, 11:22 PM IST

ब्रज की Holi का लेना है आनंद, IRCTC से करें खास बुकिंग

Kavita Mishra

भारत के कई हिस्सों में अलग-अलग तरह से होली मनाई जाती है. होली पर पूरा देश सतरंगी हो जाता है.

ब्रज की लट्ठमार होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ज्यादातर लोग होली मानने के लिए यूपी के मथुरा में जाकर होली मानना चाहते हैं. 

अगर आप भी इस साल मथुरा-वृंदावन की खास होली देखना चाहते हैं तो IRCTC द्वारा टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने सोशल मीडिया पर मथुरा-वृंदावन की होली के बारे में जानकारी शेयर की है.

अगर आप भी मथुरा-वृंदावन की होली का आनंद उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले IRCTC ऐप या irctc.co.in पर जाएं.

उसके बाद 'बुक योर टिकट' पर जाएं और बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन चुनें फिर आप यात्रा की तारीख चुनें.

आप ट्रेन में किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं, उसको चुनकर आप 'सबमिट' पर क्लिक करें.

अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और कैप्चा भरने के बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें.

यहां पेज खुलने के बाद देखें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं. अगर आपकी पसंद सीट उपलब्ध है तो  'book now' विकल्प पर क्लिक करें. टिकट बुक करने के लिए यात्री विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण दें. जिसके बाद पैसा देकर आप अपनी सीट बुक कर सकते हैं.