Dec 8, 2023, 07:35 PM IST

सूरज की आई पहली तस्वीर, ISRO के Aditya L-1 ने भेजी फोटो

Kuldeep Panwar

सूरज तपता हुआ आग का गोला है या उसके अंदर कोई दादी-नानी की कहानियों का ड्रैगन बैठकर आग फेंक रहा है. इस रहस्य से पर्दा खुलने का वक्त अब और करीब आ गया है.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO के सौर अभियान आदित्य L-1 (Aditya L-1) ने पहली बार सूरज की फुल डिस्क इमेज उसकी अल्टावॉयलेट वेवलेंग्थ की दूरी से क्लिक करके भेजी है.

आदित्य L-1 सन मिशन की इस पहली फोटो से सूरज के photosphere और chromosphere, दोनों की खूबसूरत और बेहद करीबी जानकारी इसरो को मिलने जा रही है.

इसरो ने ट्वीट में यह फोटो पूरी दुनिया के साथ साझा की है, जिसे उसने आदित्य L-1 मिशन में लगे Solar Ultraviolet Imaging Telescope (SUIT) की मदद से महज 400 NM की दूरी से क्लिक किया है.

खास ये है कि आज तक किसी भी सौर अभियान में सूरज की फुल डिस्क इमेज को अल्ट्रावॉयलेट वेवलेंग्थ की दूरी से क्लिक करने में किसी भी अंतरिक्ष एजेंसी को सफलता नहीं मिली थी.

इसरो को मिले फोटो को आदित्य L-1 में लगे टेलीस्कोप SUIT ने सूरज के वातावरण का पूरा नजारा दिखाने के लिए 11 अलग-अलग तरह के फिल्टर का उपयोग करके भी क्लिक किया है. इससे सूरज का हर नजारा कवर हुआ है.

आदित्य L-1 मिशन को इसरो ने चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का इतिहास रचने के बाद सूरज की तरफ रवाना किया था. इस अंतरिक्ष मिशन का मकसद सूरज पर रिसर्च करना है.

इस यान में लगे जिस टेलीस्कोप यानी SUIT से सूरज की पहली तस्वीर मिली है, उसे पुणे के इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स IUCAA के 50 वैज्ञानिकों, रिसर्चर्स और स्टूडेंट्स की टीम ने मिलकर बनाया था.

आदित्य L-1 मिशन में सूरज की गतिविधियों की रिसर्च करने के लिए 7 तरह के पेलोड लगाए गए हैं. SUIT भी इन सात पेलोड्स में से ही एक था और खास बात ये है कि यह पूरी तरह स्वदेशी यानी Made In India है.