Mar 18, 2024, 01:06 PM IST

बहुत अय्याश था ये मुगल बादशाह, 25 की उम्र में की थी 20 शादियां 

Smita Mugdha

इतालवी यात्री मनूची और डच व्यापारी फ्रांसिस्को पेलसर्ट ने हरम और मुगल बादशाहों के बारे में विस्तार से लिखा है. 

इन दोनों विदेशी यात्रियों ने अपने संस्मरण में लिखा है कि मुगल बादशाह जमकर अय्याशी करते थे और हरम में भी काफी वक्त बिताते थे.

फ्रांसिस्को पेलसर्ट की जहांगीर से अच्छी दोस्ती हो गई थी और उसने दरबार में उसके साथ काफी वक्त बिताया था.

‘जहांगीर इंडिया’ किताब में फ्रांसिस्को ने लिखा है कि जहांगीर ने महज 25 साल की उम्र में 20 शादियां की थीं.

जहांगीर ने अपनी पत्नियों की देखरेख के लिए दासियों की लाइन लगवा दी थी और हर पत्नी की सेवा के लिए 20 सेविकाएं थीं.

जहांगीर की 20वीं और आखिरी पत्नी नूरजहां थी जो मुगल इतिहास की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार की जाती है.

पेलसर्ट ने अपनी किताब में लिखा है कि रानियों के अलावा जहांगीर के कई और महिलाओं से भी संबंध थे. 

उसके हरम में हजारों औरतें थीं और उनमें से जो भी उसे पसंद आ जाती थी, उसके साथ वह अपने संबंध बनाता था. 

पेलसर्ट ने  किताब में लिखा है कि हरम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए शतरंज, ताश के खेल, नाच-गाना के अलावा आतिशबाजी का आयोजन होता था.