Mar 30, 2024, 04:33 PM IST

महाराणा प्रताप के मेवाड़ में भी है ताजमहल, जानें इसकी खासियत

Anamika Mishra

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरे राज्य में एक और ताजमहल है जिसे मेवाड़ का ताजमहल कहा जाता है.

राजस्थान की ब्लू सिटी यानी कि जोधपुर में जसवंत थड़ा को भी ताजमहल कहते हैं.

जसवंत थड़ा भी सफेद संगमरमर से बना हुआ है, जिसे मेवाड़ का ताजमहल कहते हैं.

हालांकि इसका डिजाइन आगरा के ताजमहल से बिल्कुल अलग है.

जसवंत थड़ा जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह की याद में महाराजा सरदार सिंह ने बनवाया था.

इस महल में सफेद रंग के साथ लाल रंग के पत्थरों का भी इस्तेमाल किया गया है.

यह 19वीं सदी का शाही स्मारक है, सूर्य की किरणें पड़ने पर यह महल चमकने लगता है.

माना जाता है कि इस महल को बनवाने में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्चा हुआ था.