Jul 17, 2024, 10:19 PM IST

भगवान राम ने यहां बिताएं थे वनवास के 12 साल

Sumit Tiwari

यह स्थान अयोध्‍या 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 

भगवान राम वनवास के दौरान सबसे पहले चित्रकूट गए थे. 

चित्रकूट मन्दाकिनी नदी के किनारे बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित है.

बताया जाता है कि भगवान राम को अयोध्या से चित्रकूट जाने में 10 दिन का समय लगा था. 

रामचरित मानस में उल्लेख मिलता है कि भगवान राम 12 वर्ष चित्रकूट में रहे थे.

रामायण काल से जुड़े कई ऐसे चिन्हों के यहां दर्शन होते हैं, जो इस बात का प्रमाण देते है.

भरत भी भगवान राम से मिलने चित्रकूट में ही आए थे, और चरण भगवान राम की चरण पादुका ले कर गए थे. 

चित्रकूट धाम में कामदगिरि पहाड़ी पर भगवान कामतानाथ जी का मंदिर स्थित है.

चित्रकूट में भगवान राम के अलावा कई देवी-देवताओं के मंदिर भी मौजूद हैं.