Jul 22, 2024, 02:30 PM IST

जब भारत के राजा ने चीनी बादशाह को दी थी पटखनी

Anamika Mishra

हिंदुस्तान में कई महान राजा थे, जिनका साम्राज्य दूर-दूर तक फैला हुआ था. 

इन सभी राजाओं में से एक राजा था कनिष्क कुषाण. 

इस राजा के साम्राज्य की राजधानी पुरुषपुर थी. 

राजा कनिष्क के शासनकाल के दौरान उनका साम्राज्य ताजिकिस्तान से लेकर मथुरा तक फैला हुआ था. 

कनिष्क ने हान राजवंश के राजा हान हो-टी से युद्ध किया और

 दूसरे ही प्रयास में चीनी राजा को हरा दिया.

कनिष्क ने अपने शासनकाल सके दौरान भारतीय उपमहाद्वीप के बहुत से हिस्सों को जीता .

कनिष्क ने 78 ईस्वी में कश्मीर के कुंडलवन में चौथे बौद्द सम्मेलन आयोजित किया था. 

कनिष्क के शासनकाल के दौरान चलने वाले सिक्कों में भारतीय हिंदू यूनानी और ईरामी देवी-देवताओं की के प्रतीक मिले हैं.