Mar 26, 2024, 10:05 AM IST

जानें किस मुगल बादशाह को बचपन से थी शराब की लत

Anamika Mishra

जहांगीर अकबर का पुत्र और मुगल साम्राज्य का चौथा शासक था. 

जहांगीर ने 1605 से 1627 तक शासन किया था.

जहांगीर कला के प्रति अपने शौक के लिए जाने जाते थे. 

हालांकि, वह शराब की लत से आजीवन जूझते रहे.

उनकी आत्मकथा, तुजुके-जहांगीरी में इस बात का वर्णन है कि शराब का सेवन उनके जीवन के आरंभ में ही शुरू हो गया था.

थकान और तनाव को कम करने के लिए वह अक्सर शराब का सहारा लेते थे.

माना जाता है कि उन्होंने कम उम्र में शराब का सेवन शुरू कर दिया था. 

शराब की इस लत से उनका स्वास्थ्य भी बिगड़ता चला गया लेकिन फिर भी उन्होनें शराब नहीं छोड़ी.

अपनी आत्मकता में जहांगीर ने लिखा है कि वह एक दिन में शराब के 20 प्याले पी जाते थे.