Mar 15, 2024, 02:25 PM IST

जानें कितना पढ़ा-लिखा था मुगल बादशाह औरंगजेब

Anamika Mishra

औरंगजेब एक क्रुर शासक था. सत्ता की लालच में मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपने माता-पिता को कैद करवा दिया था.

राजगद्दी के लालच में औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह की हत्या कर दी थी.

औरंगजेब ने 49 सालों तक भारत में शासन किया.

औरंगजेब का शासन 1658 से लेकर 1707 में उनकी मृत्यु तक चला.

औरंगजेब भारत पर राज करने वाला छठा मुगल शासक था.

औरंगजेब को मुस्लिम प्रजा ने आलमगीर नाम दिया था, जिसका आर्थ है विश्व विजेता.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुगल बादशाह औरंगजेब कितना पढ़ा-लिखा था.

जानकारी के मुताबिक औरंगजेब ने साहित्य की पढ़ाई की थी.

औरंगजेब ने इस्लामी धर्मिक साहित्य पढ़ने के साथ तुर्की साहित्य भी पढ़ा है.

इसके साथ ही औरंगजेब ने हस्तलिपी विद्या में महारत भी हासिल की थी.