May 12, 2024, 04:30 PM IST

कौन हैं Ruskin Bond, जिन्हें मिली है साहित्य अकादमी फेलोशिप

Anamika Mishra

रस्किन बॉन्ड को शनिवार को उनके मसूरी वाले घर पर प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी फेलोशिप से सम्मानित किया गया.

रस्किन बॉण्ड अंग्रेजी भाषा के एक विश्वप्रसिद्ध भारतीय लेखक हैं. उनका जन्म 19 मई 1934 में हुआ था. 

उनके पिता ऑब्रे अलेक्जेंडर बॉन्ड भारत में तैनात रॉयल एयर फोर्स (RAF) के एक अधिकारी थे.

हिमाचल प्रदेश के कसौली में जन्मे रस्किन बॉन्ड पिछले 50 सालें से भी ज्यादा समय से लेखन की दुनिया में सक्रिय हैं.

उनके पहले उपन्यास, द रूम ऑन द रूफ को 1957 में जॉन लेवेलिन राइस पुरस्कार मिला था.

इसके बाद साल 1992 में 'आवर ट्रीज़ स्टिल ग्रो इन देहरा', अंग्रेजी में उनके उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उन्हें 1999 में पद्म श्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

उनकी 'फ्लाइट ऑफ पिजन्स' और 'एंग्री रिवर' नामक कई उपन्यासों पर फिल्म भी बन चुकी है.

साल 2011 में विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘7 खून माफ’ में उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी, जो उन्हीं की कहानी ‘सुसन्नाज सेवन हसबैंड’ पर आधारित थी.

रस्किन बॉन्ड ने वैग्रन्ट्स इन द वैली’, ‘वन्स अपॉन ए मानसून टाइम’, ‘एंग्री रिवर’, ‘ऑल रोड्स लीड टू गंगा’, जैसी कई मशहूर किताबें लिखी हैं.