Mar 20, 2024, 12:28 PM IST

इन Nicknames से जाने जाते हैं भारत के ये 10 बड़े शहर

Anamika Mishra

आज हम आपको भारत के 10 ऐसे शहरों के बारे में बताएंगे जिनके उपनाम काफी मशहूर हैं.

वाराणसी - यह शहर एक आध्यात्मिक महत्व और मंदिरों वाला शहर है. वाराणसी को 'मंदिरों का शहर' भी कहते हैं.

मुंबई - भारत में इस शहर को आकांक्षाओं और अवसर प्रदान करने वाला देश माना जाता है. लोग इसे 'सपनों का शहर' बुलाते हैं. 

कोलकाता - यह शहर सांस्कृतिक रूप से संपन्न है. कोलकाता की जीवंत सड़कें और यहां के लोगों ने इसे 'खुशी के शहर' का खिताब दिलाया है.

दिल्ली - भारत की राजधानी दिल्ली को 'भारत का दिल' कहा जाता है. यह शहर अपने ऐतिहासिक और राजनीतिक महत्व के लिए जाना जाता है.

चेन्नई - 'गेटवे टू द साउथ' यह शहर दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार है. यह शहर पारंपरिक तमिल संस्कृति और मॉडर्न कलचर का मिश्रण है.

बैंगलोर - आईटी इंडस्ट्री के लिए मशहूर, बैंगलोर को इसके समृद्ध टेक्नोलॉजी के कारण 'भारत की सिलिकॉन वैली' कहा जाता है.

हैदराबाद - यह शहर मोतियों के बिजनेस के लिए जाना जाता है, इसलिए इसे 'मोतियों का शहर' उपनाम दिया गया है.

पुणे - इस शहर में कई एकेडमिक संस्थान हैं और यह सभी संस्थान एक्सीलेंट हैं, जिस वजह से इसे 'ओल्ड ऑक्सफोर्ड' माना जाता है.

अहमदाबाद - अहमदाबाद ने अपने समृद्ध कपड़े के बिजनेस के कारण 'भारत का मैनचेस्टर' का खिताब अपने नाम किया है.

जयपुर - जयपुर की मशहूर गुलाबी रंग की इमारतें इसे 'गुलाबी शहर' उपनाम देती हैं.