Apr 2, 2024, 09:40 PM IST

बेटी के इस शौक के लिए शाहजहां ने बनवाया था चांदनी चौक

Anamika Mishra

दिल्ली के चांदनी चौक का नाम लगभग सभी ने सुना होगा, लोग अक्सर यहां पर शॉपिंग करने भी जाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चांदनी चौक का निर्माण क्यों और कैसे हुआ था?

मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के एक शौक के लिए चांदनी चौक बनवाया था.

माना जाता है कि जहांआरा बेगम को खरीदारी करने का बहुत शौक था.

इसी शौक की वजह से शाहजहां ने चांदनी चौक बनवाया जहां एक साथ सारी चीजें मिल सकें.

खरीदारी करने के साथ चांदनी चौक में खाने-पीने की चीजें भी आसानी से मिल जाती थीं.

कहा जाता है कि जहांआरा ने ही चांदना चौक का डिजाइन बनाया था और इसका निर्माण 1650 ई. में शुरू हो गया था.

40 गज चौड़े इस बाजार के बीच में एक तालाब था जो चांदनी रात में चमकता था, इसलिए इसका नाम चांदनी चौक पड़ा.

चांदनी चौक चांदी के व्यापार के लिए जाना जाता था, जिस कारण इसे 'सिल्वर स्ट्रीट' के नाम से जाना जाता था.